हरिद्वार, संजीव मेहता। जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में फोटोग्राफी का कार्य करने वाले कार्मिक श्री नरेश दीवान शैली की पुत्री श्रीमती श्रुति खुराना का आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट देहरादून में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। दुःखद समाचार प्राप्त होने पर जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार के कार्मिकों द्वारा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। शोकाकुल परिवार को असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें के लिए प्रार्थना की ।दुःख की इस घड़ी में जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार की संवेदनाएं दिवंगत आत्मा के परिवार के साथ है । शोक संवेदना में जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक लेखाकार सुश्री तनु, कनिष्ठ सहायक प्रभात शुक्ला, पीआरडी जवान गीता राजपूत, राजन सहगल,अश्वनी कुमार, वाहन चालक राघव सिंह एवं पत्रकार दिलदार अब्बाशी, शिवचरण आदि मौजूद रहे। Post Views: 336 Post navigation बंदर पकड़ो,नगर निगम हरिद्वार का सघन अभियान,70 बंदर पकड़े गए श्यामपुर में आपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत पुलिस का एक्शन,02 बेहरुपी बाबा भेषधारियों को पकड़ा