हरिद्वार संजीव मेहता। हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का पांच वर्ष पुराना वीडियो इन दिनों फिर से चर्चाओं में है। इसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन और सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे ने इस मामले की जांच की मांग उठाई है।

पूर्व विधायक चैंपियन ने तो इस आधार पर उमेश कुमार से इस्तीफे की मांग भी कर डाली। इस संबंध में विधायक उमेश कुमार ने वीडियो को फर्जी बताते हुए हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि उनकी छवि खराब करने के लिए यह वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल कर लोकसभा चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी जा रही। विधायक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को सौंपा एक वीडियो

यह मामला हाल ही के दिनों में तब चर्चा में आया, जब सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे ने एक वीडियो पुलिस को सौंपा। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके आवास पर किसी ने डाक से एक पेन ड्राइव भेजी थी, जिसमें एक आपत्तिजनक वीडियो है। उन्होंने यह पेन ड्राइव एसएसपी हरिद्वार को सौंपकर जांच की मांग की है।

इस बीच, विधायक उमेश कुमार ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर वीडियो को फर्जी बताया। तहरीर में बताया कि कुछ अज्ञात लोग पेन ड्राइव के माध्यम से एक वीडियो प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करना चाह रहे हैं, विधायक ने मामले की जांच की मांग की।

खानपुर क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। चैंपियन ने दावा किया कि यह वीडियो वर्ष 2018 में ही उनके संज्ञान में आ गया था, लेकिन उस दौरान चुनाव की व्यस्तता के चलते वह कोई कदम नहीं उठा सके। चैंपियन ने पुलिस से पूरे मामले की जांच और विधायक से इस्तीफे की मांग की है।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कथित वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाए। यह डीपफेक वीडियो है। इस तरह के वीडियो में बड़ी-बड़ी हस्तियों को नहीं छोड़ा गया। इसलिए अब डीफफेक वीडियो बनाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है।