नई दिल्ली, संजीव मेहता। कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के सामने उतारकर दिल्ली का चुनाव रोचक बना दिया है। वे प्रमुख मंचों से केंद्र सरकार और भाजपा पर जबरदस्त हमला करते रहे हैं। मनोज तिवारी के सामने होने से अब दिल्ली के चुनाव में उनकी चुटीली बयानबाजी देखने को मिल सकती है। कन्हैया कुमार को जेएनयू का होने का विशेष लाभ मिल सकता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के पिछड़े इलाकों और मुस्लिम समुदाय के बीच कांग्रेस की मजबूत पकड़ भी उनकी ताकत बन सकती है। बिहार से आने वाले कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने पूर्वांचली चेहरा होने के कारण मैदान में उतारा है। अपने भाषणों से वे इस इलाके के बहुतायत पूर्वांचली मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सकते हैं। हालांकि, कन्हैया कुमार की टक्कर मनोज तिवारी से है जो इसी लोकसभा सीट से दो बार पहले ही सांसद रह चुके हैं। अपने क्षेत्र में विशेष विकास कार्यों के कारण स्थानीय जनता के बीच उनकी छवि भी अच्छी है। वे दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हैं और जनता का काम कराने के मामले में आगे रहते हैं। इससे दोनों उम्मीदवारों के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। Post Views: 872 Post navigation प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा-सुरेश जोशी बहुत बड़ी खबर,देश के 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया,14 लाख आशा कार्यकत्री परिवार, बीजेपी का करेंगी विरोध:सुशीला खत्री,बीजेपी ने किया 42 लाख मातृशक्ति परिवारो का अपमान