दिल्ली,वॉयस ऑफ इंडिया।दिल्ली में लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद हुई i20 कार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए है.धमाके का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है. जिस गाड़ी में धमाका हुआ वो पुलवामा के रहने वाले तारिक को बेची गई थी. तारिक की चाभी पर रॉयल कार जोन कंपनी का नाम लिखा है. यह कंपनी फरीदाबाद की है, जो पुरानी कार बेचती है.

धमाके वाली कार हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी. सलमान ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया कि उसने कार बेच दी थी, खरीददार का नाम सामने आते ही बड़ा खुलासा हुआ है. धमाके वाली कार से पुलवामा का कनेक्शन मिला है. धमाके वाली कार पुलवामा के तारिक को कार बेची गई थी. यह भी जानकारी मिली है कि धमाके वाली कार पहले भी काफी बार बिक चुकी है.

सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह कार गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी. RC के मुताबिक यह गाड़ी पेट्रोल और CNG दोनों से चल सकती थी. सलमान गुरुग्राम के शांति नगर का रहने वाला है. ताजा जानकारी के अनुसार, इस कार को कई बार खरीदा और बेचा गया है. इस कार को पुलवामा के तारिक को बेची गई थी.

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के पास हुए बम ब्लास्ट में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल हैं. जांच में सामने आया कि धमाका एक i20 कार में हुआ था, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई.