थाना खानपुर,संजीव मेहता।दिनांक 24.04.2024 की सांय को थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भारुवाला चौकी गोवर्धनपुर कोदौराने चैकिंग सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र है व चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्रान्तर्गत घूम रहा है सूचना पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा संघन चैकिंग के निर्देश दिए गये।चैंकिंग एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत मिला जिससे आवश्यक पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कासरतूस 12 बोर बरामद हुआ, अस्लाह के रखने के बारे में जानकारी की गई तो सटीक जानकारी देने में कासिर रहा और बताया कि साहब तमंचे को मैने अपने शौक के लिए रखता हूं तथा मौका पाकर लोगों को डराने धमकाता हूं व अवैध पैसा वसूल कर अपने शौक पूरा करता हूं ।उक्त व्यक्ति के विरुध्द थाना हाजा पर अवैध तमंचा रखने के जुर्म में आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी। *नाम पता आरोपी **रणजीत पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम अकोढा कलां थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार। बरामदगी1 तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कासरतूस 12 बोर। Post Views: 475 Post navigation हरिद्वार,पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की करवाई में,500 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हरिद्वार,ऐसा हल्ला हुआ के लड़की पक्ष ने पूरी बरात को बना लिया बंधक