बुग्गावाला,संजीव मेहता।। हरिद्वार पुलिस की अवैध अग्रेंजी/देशी/कच्ची शराब व अवैध ड्रग्स के विरुद्ध धरपकड़ जारी हरियाणा से स्वीफ्ट कार से देहरादून सप्लाई कर रहा था अग्रेंजी शराब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध मुखवीर तन्त्र को सक्रिय किया गया ।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा चौकी अमानतगढ के सामने से आरोपी सुशील पुत्र चन्द्रपाल के वाहन स्वीफ्ट डिजायर से 06 पेटी (72 बोतल) अग्रेंजी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा गया।आरोपी से बरामदगी अवैध अग्रेंजी शराब के आधार पर थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।सुशील पुत्र चन्द्रपाल नि0 निजामपुर पतारा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी उ0प्र0 से को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से वाहन स्वीफ्ट डिजायर से 06 पेटी (72 बोतल) अग्रेंजी शराब हरियाणा मार्का बरामद । Post Views: 520 Post navigation भगवानपुर,कलियर गौतस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी,150 kg किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद,एक महिला गिरफ्तार पिरान कलियर,क्लिनिक में भर्ती मरीज के परिजन का आई फोन सहित 02 मोबाइल किए थे चोरी