नैनीताल, संजीव मेहता। ननिहाल आया चार वर्षीय बच्चा रविवार को खेलते-खलते शौचालय के निर्माणाधीन टैंक में गिरकर डूब गया। साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाकर जब तक आसपास के लोगों को बुलाया, बच्चे की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान हर्षित के रूप में हुई है। घटना थाना जैथरा क्षेत्र के गांव रुपधनी की है।

यूपी के एटा स्थित गांव रुपधनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि गांव नगला थुली थाना सकीट निवासी बहन प्रीति शनिवार को मायके आई थी। रविवार सुबह भांजा हर्षित घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पड़ोस में निर्माणाधीन मकान में बन रहे शौचालय के टैंक के पास पहुंच गया। टैंक में पानी भरा हुआ था। खेलते समय हर्षित टैंक में गिर गया और डूबने लगा। साथ के बच्चों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को जानकारी दी लेकिन तब तक हर्षित डूब चुका था।

हर्षित को पानी से निकालकर परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन हर्षित के शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए। इकलौते बेटे की मौत के बाद मां प्रीति और पिता रन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है