वनडे विश्व कप में नीदरलैंड ने मंगलवार (17 अक्तूबर) को दक्षिण अफ्रीका को हराकर सनसनी मचा दी। यह इस टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर है। नीदरलैंड से पहले अफगानिस्तान ने गत विजेता इंग्लैंड को हराया था। विश्व कप इस बड़े उलटफेर में अहम भूमिका पॉल वान मीकेरेन ने निभाई। नीदरलैंड के इस तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट हासिल किए। उन्होंने एडेन मार्कराम और मार्को यानसेन को आउट किया। कभी खाना डिलिवरी करने वाला यह गेंदबाज अफ्रीकी टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत का गवाह रहा। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। विश्व कप से तीन साल पहले पूरी दुनिया पर कोरोना का कहर था। कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो गए थे। ऐसे में खिलाड़ियों की आर्थिक स्थित खराब हो रही थी। उनमें एक पॉल वान मीकेरेन भी थे। उन्होंने नवंबर 2020 में एक ट्वीट किया था जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद वायरल हो रहा है। मीकेरेन ने लिखा था, वह फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट बंद है। उन्होंने हार नहीं मानी और जिंदगी गुजारने के लिए खाना पहुंचाने का काम किया। Post Views: 108 Post navigation विश्व कप में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती क्रिकेट World Cup मोहम्मद शमी ने चयनकर्ताओं को दिया मुँह तोड़ जवाब