हरिद्वार, 20 अप्रैल 2025:संजीव मेहता।हरिद्वार जनपद में सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दो युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दिनांक 19/20 अप्रैल 2025 को मोइन पुत्र शमीम अहमद, निवासी पिरान कलियर, एवं सत्येंद्र राणा, निवासी लक्सर, कोतवाली लक्सर, द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक माहौल को प्रभावित करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियाँ साझा की गई थीं। हरिद्वार पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों व्यक्तियों को तत्काल थाने बुलाया। कानून के तहत धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई और आरोपितों को सख्त चेतावनी भी दी गई। पुलिस की कार्यवाही के पश्चात, दोनों युवकों ने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने का आश्वासन भी दिया। हरिद्वार पुलिस की अपील:हरिद्वार पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार से जनपद का सामाजिक सौहार्द खराब न करें।पुलिस सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है और भविष्य में यदि कोई व्यक्ति सामाजिक माहौल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर चाहें तो मैं इसका एक विजुअल न्यूज़ कार्ड या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इमेज भी डिज़ाइन कर सकता हूँ। Post Views: 374 Post navigation हरिद्वार में जल संकट ने बिगाड़ी दिनचर्या — चाय वालों ने बंद की दुकानें, राहगीर खरीद रहे पानी की बोतलें! हरिद्वार में मुठभेड़: उम्रकैद की सजा काट रहा फरार कैदी तमंचे सहित घायल अवस्था में गिरफ्तार!