श्रीनगर:ANI जम्मू कश्मीर में ब्लैकआफट हो गया है. जानकारी के मुताबिक जम्मू में बिजली बंद कर दी गई है. एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिए गए हैं. इसके अलाावा हवाई हमले के सायरन भी बजने लगे है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भी सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.

इसके अलावा जम्मू में कई जोरदार धमाके सुने गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. यह धमाका भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के एक दिन बाद हुआ है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ. विस्फोटों के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जिसके बाद हवाई हमले के सायरन बजने लगे और बिजली गुल हो गई.