अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 5 बजे IST से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे.”

India Pakistan Attack News Live: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू- बोले विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के DGMO ने आज दोपहर 3:35 बजे भारत के DGMO से बात की. 12 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO दोबारा बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य जगह पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “रातभर चली मध्यस्थता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.” इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसकी पुष्टि की है.