नई दिल्ली, एजेंसी।पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्व अंजाम देने वाले सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य के सामने पाकिस्तानी सेना के हथियार तिनकों की तरह बिखर गए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक तरफ सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई। पूरी कार्रवाई के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया।

सशस्त्र बलों को हर भारतवासी की तरह से सैल्यूट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरह से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिन में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। 

21वीं सदी के वारफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस उपकरणों का समय’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘साथियों! युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही न्यू एज वारफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिक सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वारफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस उपकरणों का समय आ चुका है।’