नई दिल्ली। VOI भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की रविवार को हुई। इस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। उनके साथ डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और डीजी नेवल ऑपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद भी मौजूद हैं। यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ इस ऑपरेशन पर ब्रीफिंग दे रहे हैं। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “आज सुबह पाक डीजीएमओ से बातचीत हुई। कल फिर बात होगी। अगर पाकिस्तान ने आज रात सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब मिलेगा।”डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया। इस दौरान आतंकी के नौ कैंप तबाह किए गए। हमने 100 आतंकियों की खत्म किया। इसमें मुद्स्सर खास, हाफिज जमिल और रऊफ अजहर जैसे हाई वैल्यू टारगेट लक्ष्य शामिल थे, जो आईसी814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, मेरी बात पाकिस्तान के डीजीएमओ से कल (10 मई) दोपहर 3:35 बजे हुई। उन्होंने गुजारिश की कि आइए हम दुश्मनी छोड़ते हैं। बातचीत के बाद दोनों देशों ने 10 मई शाम 5:00 बजे से एक-दूसरे पर गोलीबारी और हवाई घुसपैठ रोकने पर सहमति जताई। हमने यह भी तय किया कि 12 मई दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे, ताकि इस समझौते को लंबे समय तक कैसे कायम रखा जाए, उस पर चर्चा हो सके। लेकिन अफसोस की बात है, और जैसा कि उम्मीद थी, पाकिस्तान सेना ने कुछ ही घंटों में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया। उन्होंने रात में फिर से सीमा पार और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की और ड्रोन भेजे। इन उल्लंघनों का हमने सख्त जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा, आज सुबह हमने पाकिस्तान के डीजीएमओ को फिर से हॉटलाइन पर संदेश भेजा और उन्हें इन उल्लंघनों की जानकारी दी। साथ ही यह साफ कहा कि अगर आज रात या आगे फिर से ऐसा हुआ तो हम और भी जोरदार तरीके से जवाब देंगे। थल सेना प्रमुख (सीओएएस) ने हमारे कमांडरों को पूरी छूट दी है कि अगर पाकिस्तान कोई उल्लंघन करता है, तो तुरंत जवाबी कार्रवाई की जाए। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, ‘मैं अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं…उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा…हमने अब तक बहुत संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उग्र रही है। हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक रूप से सामना किया जाएगा।’ Post Views: 6 Post navigation Very Big News.भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम पर सहमत, पीएम मोदी की सराहना की : रुबियो प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: ‘सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया’