देहरादूनसंजीव मेहता।: सीएम धामी आज ऋषिकेश के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने ऋषिकेश को बहुत सी सौगातें दी. सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजू रहे. सीएम धामी आज ऋषिकेश के दौरे पर ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग का शिलान्यास किया. यह परियोजना न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगी बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. सीएम धामी ने कहा आधुनिकता और आस्था के संगम से जुड़ती यह पहल एक विकसित उत्तराखंड की ओर ठोस प्रगति का प्रतीक है. बता दें इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचते हैं. ऐसे में ऋषिकेश में बेस स्टेशन की जरूरत लंबे समय से थी. जिसका आज सीएम धामी ने शिलान्यास किया. वहीं, बहुमंजिला कार पार्किंग की बात करें तो ये हर लिहाज से ऋषिकेश के लिए महत्वपूर्ण है. ऋषिकेश में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण के बाद जल्द ही ऋषिकेश की ये समस्या खत्म हो जाएगी. ऋषिकेश से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे थे. जहां उन्होंने जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के समापन समारोह ने भाग लिया. Post Views: 1,564 Post navigation ‘श्रमयोगी से राष्ट्रयोगी तक’ : सीएम धामी ने BMS के मंच से श्रमिकों को दिया सम्मान सीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र समेत रखे ये सुझाव –