हरिद्वार। संजीव मेहता।
हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में पुलिस ने 6 लाख रुपये के जाली नोट, नोट छापने का सामान और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस को इनपुट मिलने पर सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्ष्मी बिहार कॉलोनी के पास से एक आरोपी को 500-500 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कमरे में छापा मारकर दो और आरोपियों को भी दबोच लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल

12 गड्डियां नकली नोट (कुल 6 लाख रुपये),

4 मोबाइल फोन,

2 बड़े व 2 छोटे ब्लैक मिरर शीशे,

2 बोतल कैमिकल,

और 1 प्रिंटर बरामद किया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम:
✔️ बालेश्वर उर्फ बाली (देहरादून),
✔️ मनीष कुमार (लक्सर),
✔️ हिमांशु (रुड़की)।

तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस की जांच में 5 और नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

SSP डोभाल ने कहा कि नकली नोटों का जाल फैलाने की इस कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी और पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी।