रुड़की हरिद्वार, संजीव मेहता।रुड़की के रामनगर इलाके में शनिवार को ड्रग विभाग की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती और औषधि निरीक्षक अमित आज़ाद ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में 16,200 नकली टैबलेट्स और 300 किलो कच्चा माल बरामद हुआ। मौके से लोकेश गुलाटी, नरेश धीमान (दोनों रुड़की) और मोहतरम अली (देवबंद) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बिना लाइसेंस के नकली दवाओं का निर्माण और सप्लाई कर रहे थे। बरामद दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी। Post Views: 1,561 Post navigation अवैध खनन,8 स्टोन क्रेशर सीज — लेकिन बिशनपुर कुंडी, रानीमजरी में कब रुकेगा खनन? सपनों को दो पंख, खेल से बनेगी पहचान! वींसी डॉ अशुंल सिंह