देहरादून संजीव मेहता।।भारत में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ एंट्री मारी है! मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने तय समय से 9 दिन पहले ही पूरे देश में सक्रिय हो चुका है। नतीजतन, समुद्री किनारों से लेकर पहाड़ों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कई राज्यों में रेड और यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं अगले हफ्ते का पूरा मौसम अपडेट — 🌧️ हिमाचल प्रदेश6 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी! ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन, मिट्टी कटाव और सड़कें बंद होने का खतरा। बिजली गिरने की भी संभावना, सतर्क रहें। ⛰️ उत्तराखंड1 जुलाई को बहुत भारी वर्षा की संभावना। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों में तेज बहाव की चेतावनी। गांवों में फसलें प्रभावित होने और सड़कें बंद होने की आशंका। 🌾 पंजाब1 से 6 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान। हालांकि, इस दौरान उमस का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे गर्मी का अहसास बना रहेगा। 🌱 हरियाणापूरे हफ्ते रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश की संभावना। खेतों में पानी भरने से फसलें प्रभावित हो सकती हैं। 🏙️ दिल्ली-एनसीआरहल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान। बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान 3-5°C तक गिर सकता है। गरज-चमक और 30–50 किमी/घंटा की हवाओं का भी अंदेशा। ⚡ उत्तर प्रदेश1 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा में अलर्ट।3 से 6 जुलाई तक पूर्वी यूपी में मध्यम से भारी बारिश, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर बढ़ने की चेतावनी। 🌀 👉 मौसम विभाग की सलाह: पहाड़ी इलाकों में जाने से बचें। बिजली गिरने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। नदी किनारे और निचले इलाकों में सावधानी बरतें। Post Views: 32 Post navigation त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां हुई घोषित, दो चरणों में होंगे संपन्न, आचार संहिता लागू सूचना विभाग, प्रशांत रावत बने प्रशासनिक अधिकारी, महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी बधाई