देहरादून, 30 जून 2025। संजीव मेहता।उत्तराखंड शासन के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में सोमवार को 06 कार्मिकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए। विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा इन आदेशों को अनुमोदित करते हुए सभी पदोन्नत कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गईं। जारी आदेश के अनुसार: प्रशान्त रावत को प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। अंकित कुमार, विजय झिंकवाण और आरती गुणवंत को वैयक्तिक सहायक से वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक बनाया गया है। मुकेश कुमार को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक और राजीव कोली को संवीक्षक से अनुवादक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। महानिदेशक तिवारी ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि वे अपने नवपदों पर कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति सभी कार्मिकों की कार्यकुशलता और सेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। पदोन्नति प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं रवि बिजारनिया सहित विभाग के अनेक अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वहीं, सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंह रावत एवं महामंत्री अंकित कुमार ने महानिदेशक का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Post Views: 552 Post navigation भारत में मौसम अलर्ट!कहां होगी मूसलाधार बारिश, कहां पड़ेगी उमस? जानें पूरा हाल विशेष समाचार | उत्तराखंड भाजपा में बड़ा दांव: महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी से मिशन 2027 की तैयारी तेज़!