हरिद्वार, 06 जुलाई 2025, संजीव मेहता।
हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर भोगपुर क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक पोकलैंड, एक जेसीबी, दो भारी डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दीं।

🔸 DM का सख्त संदेश:

“राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ सख्त एक्शन जारी रहेगा।”

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।