📍हरिद्वार, 23 जुलाई 2025,संजीव मेहता।
रात के 2:15 बजे… जब पूरा शहर सो रहा था, तब प्रशासन की टीम एक और अवैध खनन रैकेट का पर्दाफाश कर रही थी।

DM मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला खान अधिकारी काजिम रज़ा के नेतृत्व में छापेमारी कर सहदेवपुर हरदेवपुर (रानीमाजरा) में श्री शिव शक्ति स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया गया।

👉 जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ —
जिस क्रेशर को 10 जुलाई 2025 को ही सीज किया गया था, वहाँ से चोरी-छिपे खनिज निकाला जा रहा था!

💥 क्या हुआ एक्शन में?

मौके पर क्रेशर का मुख्य गेट फिर से सीज किया गया।

चौकी फेरूपुर में प्राथमिकी दर्ज।

मालिक पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी।

🛑 जिलाधिकारी ने साफ किया —
“राजस्व चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”