हरिद्वार/लक्सर, 02 सितम्बर 2025 संजीव मेहता।भारी बारिश और आपदा की मार झेल रहे हरिद्वार ज़िले के लक्सर क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज स्वयं ट्रैक्टर से जलमग्न गाँवों में पहुँचे। कठिन परिस्थितियों को नज़रअंदाज़ करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद स्थापित किया। 💬 मुख्यमंत्री धामी ने कहा—“राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है। राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता मिलेगी।” 📌 मुख्यमंत्री के निर्देश ✅ राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयाँ और साफ़-सफ़ाई की पुख्ता व्यवस्था हो।✅ प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।✅ किसानों की फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाए।✅ ज़रूरत के अनुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधा दी जाए। 👥 दौरे में मौजूद रहे विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। ✨ मुख्यमंत्री धामी के इस साहसिक और संवेदनशील कदम ने स्थानीय जनता में भरोसा जगाया है। लोग सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं। Post Views: 913 Post navigation नशा माफिया पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा — कनखल और रानीपुर पुलिस ने दबोचे 2 तस्कर, अवैध शराब व स्मैक बरामद मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी; सीएम धामी ने दी राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि