हरिद्वार संजीव मेहता।6.35 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 6.35 ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया गया। जिसके विरु्ध एडपीएस अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया। नाम पता अभियुक्त 1- वसीम उर्फ छोटा पुत्र हुसैन अहमद निवासी वार्ड न0 3 बाहरी किला कस्बा लंढौरा थाना कोत0 मंगलौर बरामद माल1- 6.35 ग्राम अवैध स्मैक पुलिस टीम 1- उ0नि0 महिपाल सिह सैनी 2- कानि0 458 मनीष 3- कानि0 बलवीर सिह Post Views: 16 Post navigation Video छठ आरती के दौरान पुलिस ने डूबते युवक को बचाया, सतर्कता बनी जीवनरक्षक! रुड़की में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: दो अनाधिकृत कॉलोनियां ध्वस्त, 20 बीघा भूमि मुक्त कराई गई