देहरादून, संजीव मेहता। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लेखक गांव में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुभारंभ किया. उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल पूरे हो रहे हैं, जिसे रजत जयंती उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में इस महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड की संस्कृति, कल्चर समेत अन्य धरोहरों पर चर्चा किया गया. ऐसे में महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन देश एवं विदेशों से आए लोगों के बीच तमाम विषयों पर चर्चा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कही ये बात: अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वो लेखक गांव पहुंचे हैं, जो आध्यात्मिक दृष्टि से सुकून देने वाला है. उत्तराखंड के भविष्य को लेकर और युवाओं के भविष्य को लेकर महोत्सव का आयोजन किया गया है. देवभूमि उत्तराखंड का ‘स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025’ ऐसा उत्सव है, जहां 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और वैश्विक एकता का उत्सव मनाने के लिए ‘लेखक गांव’ में जमा होते हैं. जहां कविता, लोककला और युवा संवादों के माध्यम से ये हिमालयी घाटियां मानवता, सह अस्तित्व और शांति के संदेश से गूंज उठती हैं. यह हिमालय का वो पावन स्पर्श है, जो पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरो देता है.“- किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ने संस्कृति बचाने पर दिया जोर: वहीं, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने कहा कि आज वो भारत देश के लेखक गांव में पहुंचे हैं. जहां का वातावरण उनको काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस लेखक गांव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव बेहद खास है. क्योंकि, इस तरह के महोत्सव के जरिए अपनी संस्कृति कल्चर को बचाया जा सकता Post Views: 339 Post navigation उत्तराखंड विशेष सत्र में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं स्पीकर और महिला विधायक, सदन में लगाए चार चांद धामी सरकार उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति को बना रही है विकास का आधार