हरिद्वार। संजीव मेहता।पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम ने रंगदारी प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी विदेश (आर्मेनिया) में बैठा फरार चल रहा है। मामला दिनांक 30 अक्टूबर 2025 का है, जब वादी रवि कुमार निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर को विदेशी नंबर (+971542)* से धमकी भरी कॉल आई और 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस संबंध में थाना पिरान कलियर में मुकदमा अपराध संख्या 284/25 धारा 308(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तुरंत कई टीमों का गठन किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान कॉल करने वाले नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक (हरियाणा) से जुड़ा पाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आर्मेनिया में नौकरी कर रहा अजय हुड्डा ने धमकी भरी कॉल की थी। उसे यह नंबर आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद ने उपलब्ध कराए थे। दोनों ने मिलकर फिरौती की साजिश रची थी। कलियर पुलिस व CIU टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी आशीष सैनी (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अजय हुड्डा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी: घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपी: आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार वांछित आरोपी: अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई, थाना सदर जिला रोहतक (हरियाणा) ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम: थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार व0उ0नि0 बबलू चौहान उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान हे0का0 सोनू कुमार CIU टीम: निरीक्षक प्रदीप बिष्ट हे0का0 चमन सिंह हे0का0 मनमोहन भण्डारी का0 महिपाल सिंह का0 राहुल नेगी एसएसपी डोबाल ने पुलिस टीम की तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹2500 इनाम की घोषणा की।हरिद्वार पुलिस का यह एक्शन साबित करता है कि विदेश बैठकर भी अपराध की साजिश करने वाले अब पुलिस की पकड़ से दूर नहीं। Post Views: 1,371 Post navigation बी.एस.एफ. स्थापना दिवस – 2025 के अवसर पर जम्मू से भुज तक मोटरसाइकिल रैली उत्तरकाशी का शक्ति मंदिर — देवी दुर्गा की दिव्य शक्ति का प्रतीक