गुरदासपुर,संजीव मेहता। बी.एस.एफ. के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, 09 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक जम्मू से भुज तक एक भव्य मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी, जो लगभग 1,742 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस रैली का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना, सीमा सुरक्षा बल के राष्ट्र सुरक्षा में योगदान को उजागर करना तथा नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है।

रैली देशभक्ति, एकता, सद्भाव, और राष्ट्र-प्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगी।

कार्यक्रम के तहत रैली 09 नवम्बर 2025 को जम्मू से होते हुए दिनानगर मार्ग से गुजरते हुए लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, गुरदासपुर पहुंचेगी।

इस अवसर पर गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत 58वीं एवं 24वीं बटालियन बी.एस.एफ. के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 58वीं बटालियन द्वारा हथियार प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।

रैली को 10 नवम्बर 2025 को प्रातः 0800 बजे सेक्टर मुख्यालय, बी.एस.एफ. गुरदासपुर से भुज की दिशा में आगे के सफर के लिए रवाना किया जाएगा।

नारे:

सेवा, सुरक्षा, सम्मान — सीमा प्रहरी की पहचान

जहां-जहां बी.एस.एफ. के पहिए घूमे, वहां-वहां देशभक्ति झूमे
रफ्तार देशभक्ति की, मंज़िल एकता की

सीमाओं की सुरक्षा, रिश्तों की मज़बूती