संजीव मेहता वौइस् ऑफ इंडिया हल्द्वानी। गौला खनन से जुड़े डंपर स्वामियों की बैठक हाइडिल चैराहा स्थित वूडपेकर के पीछे हुई। जिसमें राजपुरा शीशमहल गौला गेट के समस्त वाहन स्वामी उपस्थित रहे और 11 दिसंबर को होने वाली महारैली को लेकर चर्चा हुई।जिसमें फिटनेस के निजीकरण के विरोध जीपीएस का विरोध गौला को प्राइवेट सेक्टर में दिए जाने का विरोध तथा गोला से जुड़े डंपरों का खान विभाग में पंजीकरण करने को कहे जाने के विरोध में भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा हम किसी भी सूरत में गौला का निजीकरण नहीं होने देंगे डंपरों की प्राइवेट सेक्टर में फिटनेस नहीं करेंगे और जिस तरह हर वर्ष की भांति गौला में गाड़ी की फिटनेस होती है उसी तरह फिटनेस की जाय हर वर्ष सरकार कुछ ना कुछ नए नियम बनाकर गौला से जुड़े डंपर स्वामियों का उत्पीडन कर रही है । जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में समिति के राजेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, जीवन कबड़वाल, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, विजय बिष्ट, दिगंबर रावत, पंकज दानू इंद्र दयाल मनोज बिष्ट रोहित शाह, योगेंद्र बिष्ट, एनडी तिवारी, नीरज नेगी बीसी जोशी राजेश बिष्ट सब्बू भाई तारा कोरंगा हरीश भंडारी मोहन तिवारी, रमेश कांडपाल, गोकुल पपोला, राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे। Post Views: 424 Post navigation Uttarakhand Investors Summit: बड़ी संख्या में पहुंचे निवेशक, 44 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर हुए एमओयू धन हानि से बचना है तो गांठ बांध लें चाणक्य की ये 3 बातें, कभी नहीं होगा नुकसान