संजीव मेहता।वौइस् ऑफ इंडिया। टनकपुर की शारदा नदी में सीमांकित क्षेत्र के बाहर से खनन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर अवैध खनन का नया खेल खेला जा रहा है। वाहनों में तारकोल से नंबर मिटाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाने से वन विभाग को चेकिंग के दौरान कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं। मामले में वन विभाग ने वन निगम को पत्र लिखा है। टनकपुर की शारदा नदी में बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर के सैकड़ो खनन वाहन दौड़ रहे हैं। यह खनन वाहन धड़ल्ले से उपखनिज की चोरी कर रहे हैं। बगैर रजिस्ट्रेशन वाहन निश्चित सीमांकन अवधि पार कर मनचाहा उपखनिज ला रहे हैं। साथ ही पकड़े जाने के डर से खनन स्वामी वाहनों में तारकोल से रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा रहे हैं। वाहनों में वन निगम की तरफ से शीशे और बोनट में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा जाता है। लेकिन कुछ खनन माफिया रजिस्ट्रेशन नंबर को मिटाकर सरकार के राजस्व को जमकर चूना लगा रहे हैं। विधायक ने कमिश्नर दीपक रावत पर लगाए तथाकथित गंभीर आरोप मामले में वन विभाग ने वन निगम के डीएलएम को पत्र लिखकर पंजीकृत वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाने की मांग की है। वन विभाग के अनुसार कई वाहन उनके निगाह में हैं जो नदी से उपखनिज चोरी कर रहे हैं। जिन्हें अब वन विभाग चिन्हित कर उचित कार्रवाई करेगा इसके लिए वन विभाग ने परिवहन और पुलिस से भी मदद मांगी है। Post Views: 411 Post navigation उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के 23 Dec.कल हरिद्वार भ्रमण को लेकर पुलिस,प्रशासन द्वारा पूरी की तैयारियां,गलत जगह वाहन पार्क किया तो खैर नही हद कर दी इस दादी ने:80 की उम्र में भी दादी का जलवा,जिसमें दादी का वर्कआउट देख लोगों के पसीने छूटे