नई दिल्ली, संजीव मेहता। लक्षद्वीप-मालदीव विवाद के बाद सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना जैसे कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडि‍या के जरिए इस मामले में अपनी राय रखी. आपको बता दें क‍ि मालदीव के नेताओं द्वारा की गई ‘नस्लवादी’ टिप्पणियों के खिलाफ देशभर में बायकॉट मालदीव सोशल मीड‍िया पर खबू ट्रेंड क‍िया. देशभर में लोगों ने भी सोशल मीड‍िया के जर‍िए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. सोशल मीड‍िया पोस्‍ट के जर‍िए राजनेता से लेकर क्रिकेटरों और फ‍िल्‍मी जगत की स‍ितारों ने व‍िदेश जाने की बजाय देश के पर्यटन स्थलों पर ज्‍यादा जाने का आग्राह क‍िया.

पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के नेताओं और कुछ हस्तियों द्वारा अपमानजनक और ‘भारत विरोधी’ टिप्पणियां किए जाने के बाद यह विवाद पैदा हुआ. इस पूरे हंगामे के बीच, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक पुराना वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. इस व‍िवाद के बीच सोशल मीड‍िया पर महेंद्र स‍िंह धोनी का भारत की खूबसूरत जगहों की यात्रा के बारे में कही गई यह बात का वीड‍ियो जमकर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.।

इस वीड‍ियो में पूर्व क्र‍िकेटर महेंद्र स‍िंह धोनी कह रहे हैं क‍ि मैं बहुत यात्रा करता हूं, लेकिन छुट्टियों में नहीं जाता हूं. सच कहूं तो, अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं बहुत ज्यादा छुट्टियों पर नहीं गया हूं. अपने क्रिकेट खेलने के समय के दौरान मैं ज्यादातर उन देशों में जाता हूं जहां क्रिकेट होता है. उन्‍होंने कहा क‍ि मैंने बहुत कुछ नहीं देखा, क्योंकि मुझे ऐसा लगता था क‍ि जैसे मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं, मैं क्रिकेट खेलूंगा और वापस लौट जाऊं. इसलिए, उस तरह से ज्यादा मजा नहीं आया.।

हालांकि धोनी का वीडियो पुराना है लेकिन Usser मालदीव विवाद से जोड़ रहे है।धोनी वीड‍ियो में आगे कह रहे हैं क‍ि मेरी पत्नी को यात्रा करना पसंद है. तो, अब हमारी छुट्टी प्‍लान कर रहे हैं. हम यात्रा करना चाहते हैं और इसकी शुरुआत हम भारत से करना चाहते हैं. हमारे यहां बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं और मैं उन जगहों पर घूमना चाहूंगा.