हल्द्वानी, संजीव मेहता। गुरुवार शाम को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। एक को गोली लगने की सूचना है। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। बनभूलपुरा में बवाल के कारण दिल्ली जाने वाली बसों को भी रोकना पड़ा। हल्द्वानी बस अड्डे को खाली करवा दिया गया। इस दौरान दिल्ली जाने वाली करीब 15 बसों को वापस डिपो भेज दिया गया जबकि सवारी बैठी हुईं बसों को तत्काल रवाना किया गया। हिंसा को देखते हुए दूसरे जिलों की पुलिस फोर्स भी हल्द्वानी पहुंची है। एसएसपी भी इस मामले की ब्रीफिंग कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में हर चौराहे और गली में पुलिस को तैनात किया जा रहा है। Post Views: 1,566 Post navigation एक और ब्रेकिंग न्यूज़:उत्तराखंड: IFS सुशांत पटनायक के घर ED का छापा,मंगाई गई 2 नोट गिनने की मशीन Breaking news हरिद्वार,रिश्ते के अंदर छिपा शैतान,फरेब, साजिश और कत्ल