देहरादून,संजीव मेहता।हरिद्वार सीट पर जीजा-साले की दावेदारी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का नाम हरिद्वार सीट के लिए शामिल किए जाने के बाद यहां मुकाबला रोचक हो सकता है। यहां हरीश रावत के साथ ही हरक भी दावेदार बताए जा रहे हैं। माहरा पूर्व सीएम हरीश रावत के रिश्ते में साले हैं।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य यशोमती ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल हुए।

One thought on “कांग्रेस की तरफ से हरिद्वार में हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीजा-साले की दावेदारी”

Comments are closed.