देहरादून, संजीव मेहता।उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी संगठन ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर दिनांक 20.02.2024 से कार्यबहिष्कार का अहवाहन किया था, इस दौरान औपचारिक रूप से केन्द्र खोले गयें एंव 25.02.2024 से संघ द्वारा प्रदेश में पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया गया, दिनांक 07.03.2024 को संघठन के पदाधिकारियों में निदेशालय पंहुचकर आपसे एंव अन्य उच्चाधिकारियो से मानदेय वृद्धि के सम्बन्ध में बैठक की एंव विभाग के उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हमारी मांगो और मानदेय वृद्धि के लिये शासन स्तर पर कमेटी गठित की जा रही है। इस आश्वासन पर संघ द्वारा दिनांक 07.03.2024 को ही हडताल संस्थागित कर दी गई।

सुशीला खत्री ने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो का मानदेय तुरंत जारी क्योंकि त्योहारों के कारण घर का गुजर बसर करने के लिए पैसों की जरूरत होती है ।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि हडताल दिवस दिनांक 25.02.2024 से दिनांक 07.03.2024 (12 दिवस) तक को हमारे अवकाश दिवस में समायोजित करते हुये हमारा मानदेय अहारित किया जाए।