हरिद्वार,संजीव मेहता। बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर परिजन व आमजन द्वारा की गई भूरी भूरी प्रशंसा कोतवाली ज्वालापुर दिनांक 24/10/2023 को वादी नारन निवासी निकट भगत सिंह चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की शिकायत पर वादी की 14 वर्षीय पुत्री व उसकी सहेली उम्र 13 वर्ष के दिनांक-24/10/2023 को घर से परिजनों से नाराज होकर कहीं चले जाने की जानकारी दी। दोनों के घर वापस न आने पर आस पास व पड़ोसीयो/ रिश्तेदार से पता करने पर भी कुछ पता न लगने पर परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। एसएसपी हरिद्वार द्वारा 02 नाबालिक बालिकाओं से सम्बन्धित संवेदनशील मुद्दा होने को गंभीरता से लेकर टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर/आसपास पूछताछ कर/ वाट्सअप गुप/अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार प्रचार कर/कड़ी सुराग रस्सी पता रसी शुरु की। बच्चियों के परिजनों के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आने की जानकारी मिलने पर CIU हरिद्वार के माध्यम से उक्त नंबर को ट्रेस किया तो नंबर की लोकेशन देहरादून ISBT के आस-पास थी। 01 टीम ने तत्काल देहरादून पहुंचकर दोनों नाबालिक बालिकाओं को आज दिनांक 26.10.2023 को ISBT देहरादून से सकुशल बरामद कर बाद आवश्यक कार्रवाई परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजन सहित क्षेत्रवासियों द्वारा भी हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर4-का0 अमित गौड5-का0 राजेश बिष्ट6-म0का0 ममता7-का0 वसीम सीआईयू Post Views: 716 Post navigation उत्तराखंड:टोल टैक्स का मामला करेगा हैरान, फीस की तो पूरी वसूली लेकिन…. अलर्ट साइबर क्राइम,भूलकर भी ना करें ये गलती, जिंदगी भर होगा पछतावा