हरिद्वार, संजीव मेहता,13 पेटी देशी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार अभियोग किया पंजीकृत,आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थों को थाना क्षेत्र में शराब माफिया, शराब के कारोबार, नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देशित क्रम में थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29-3-24 को 02 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l गिरफ्तार अभियुक्त1- मुकेश पुत्र प्रेम सिहं नि0 ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार, अजय पुत्र पप्पू नि0 छतरीवाला कुंआ जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार से 6 पेटी ( अभि0 मुकेश से )व 7 पेटी ( अभि0 अजय से ) बरामद किया । पुलिस टीम1- प्र0नि0 भावना कैन्थौला2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र3-उ0नि0 चरण सिहं3- हे0का0 शूरबीर सिहं4- का0 गजय तोमर5- का0 सुनील चौहान6- रघुबीर सिहं Post Views: 881 Post navigation लक्सर,चौतरफा घिर रहे है अवैध खनन कारोबारी,पहले चेक पोस्ट अब पुलिस व प्रशासन की करवाई बहादराबाद समाचार,तमंचे के साथ 01 संदिग्ध को दबोचा,कार से शराब तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे