देहरादून, संजीव मेहता।पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड के हरिद्वार में सफर करना अब महंगा होने जा रहा है। यही नहीं, टैक्सी और बसों का किराया भी बढ़ जाएगा। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बहादराबाद में लगने वाले टोल टैक्स की नई दरें तय की गई हैं।

ऐसे में अब यात्रियों को टोल के ज्यादा रुपये चुकानें होंगे। दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से टोल टेक्स बढ़ जाएगा।

माल भाड़ा और यात्री किराया बढ़ने का असर सीधे जनता पर पड़ेगा। हालांकि टोल प्लाजा पर मासिक पास की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। रोजाना सफर करने वाले मासिक पास धारकों को राहत दी गई है। टोल प्लाजा पर सुविधाएं कमहरिद्वार। टोल प्लाजा पर फर्स्ट ऐड की सुविधा उपलब्ध है।

प्लाजा पर दुर्घटना के समय तुरंत मेडिकल कार्रवाई के लिए टीम की तैनाती भी की गई है लेकिन प्लाजा पर रेस्ट रूम, रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सिर्फ शहरी क्षेत्र में एनएचएआई क्रेन की सुविधा उपलब्ध कराता है।

ग्रामीण क्षेत्र में वाहन खराब होने पर वाहन मालिक को अपने स्तर से क्रेन की सुविधा लेनी पड़ती है। प्लाजा पर फोन की कनेक्टिविटी भी कम रहती है। अब यह होगा टोल । बहादराबाद टोल प्लाजा पर नई दरों के अनुसार कार, वैन, जीप और हल्के वाहन का एक तरफ का टैक्स 125 रुपये होगा।

दो तरफ उसी दिन का टैक्स 185 होगा। हल्के कमर्शियल वाहनों को एक तरफ का टैक्स 200 रुपये देना होगा। दो तरफ उसी दिन का टैक्स 300 रुपये देना होगा। बस और ट्रक दो एक्सल का एक तरफ का 415 रुपये टैक्स जमा करना पड़ेगा।

दो तरफ उसी दिन का टैक्स 620 रुपये जमा करना होगा। कमर्शियल वाहन श्री एक्सल का एक तरफ का टैक्स 445 रुपये टैक्स जमा होगा। दो तरफ उसी दिन 675 रुपये टैक्स जमा होगा। सभी टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

हरिद्वार-दिल्ली का किराया होगा महंगा

टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद हरिद्वार से दिल्ली का किराया महंगा हो जाएगा। लोगों को टैक्सी, मैक्सी और बसों में सफर करने के लिए अतिरिक्त रुपये चुकाने पड़ेंगे। सरकारी बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। माल ढुलाई भी महंगी होगी।