हरिद्वार/रुड़की, संजीव मेहता । पुरषोत्तम रूपला का टिकट काटने की मांग नही तो भाजपा के खिलाफ देश भर में प्रचार करने की चेतावनी! भाजपा नेता राजपूत समाज के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर उनका अपमान कर रहे हैं लेकिन पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ किसी कारवाई को तैयार नहीं है। उक्त बात करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर दलीप सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अब करणी सेना के पदाधिकारी पूरे देश में घूमकर भाजपा के पक्ष में मतदान न करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपला का टिकट काटने की मांग की। रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर दलीप सिंह चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता राजपूतों को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं। कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपला ने राजपूतों पर एक बहुत ही घटिया बयान दिया जिससे पूरे राजपूत समाज में रोष है। बीजेपी ने पुरषोत्तम रूपला पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें स्टार प्रचारक बनाया। राजस्थान और गुजरात में राजपूतों ने पुरषोत्तम रूपला के बयान के बिरोध में बड़ी-बड़ी सभाए की लेकिन उसके बावजूद रुपाला पर कोई कार्यवाही करने के बजाय प्रदर्शन कर रही राजपूत समाज की माताओं बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हे अपमानित करने का कार्य किया। कहा कि रुपाला के बयान के विरोध में जब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने बीजेपी कार्यालय को घेरने का आव्हान किया तो उन्हें गुजरात की भाजपा सरकार ने पुलिस द्वारा जबरदस्ती गिरफ्तार किया और उनकी पगड़ी को सर से गिराने का अनैतिक कार्य किया। देश भर का राजपूत समाज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पगड़ी को गिराने से बहुत अधिक रोष में है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपला का टिकट काटने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा नेता अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं दूसरी ओर भाजपा देश भर में राजपूतों को राजनीति से हटाने का षड़यंत्र भी कर रही है जनरल वीके सिंह सहित अनेकों राजपूत नेताओं के टिकट काट दिए गये हैं।इसके अलावा योग्य राजपूत नेताओं को टिकट भी नहीं दिए गये हैं। कहा कि इसलिए करणी सेना देश भर में जाकर राजपूतों से अपील कर रही है कि उनके स्वाभिमान से छेड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट न दें। बाईट – कुंवर दलीप सिंह चौहान – करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री Post Views: 1,508 Post navigation क्या लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त होते होते,मोदी बनाम विपक्ष पर तानाशाही मुख्य मुद्दा बन गया है.? Chunav 2024 अरे भाई चुनावी गतिविधियों में इतनी शांति क्यो रही,कही तूफान से पहले की शांति तो नही