बंगलौर, वौइस् ऑफ इंडिया।सीएसके और आरसीबी के बीच करो या मरो के मैच में सीएसके की हार के बाद धोनी भावुक हो गए । रोते हुए एमएस धोनी के लिए विराट कोहली ने दिल जीतने वाला काम किया जी हां विगत रात्रि सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए इलेक्ट्रिफाइंग मुकाबले में आखिर में जीत आरसीबी की जीत हुई वही टीम जो शुरू के सात मैच में से छह मैच हार गई थी और सभी ने इस टीम को पहले ही बाहर मान लिया था लेकिन आज जो उन्होंने कमबैक किया है उसने सभी को हैरान कर दिया है।

सीएसके जैसे बड़ी टीम को हराकर आरसीबी की टीम चौथी टीम बनी। जो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है और इस जीत से विराट कोहली और आरसीबी की टीम जितने खुश थे, उतने ही उदास सीएसके की टीम और खासकर एमएस धोनी थे क्योंकि यह शायद धोनी का आखिरी सीजन है और उनकी उम्मीद थी कि आखिरी सीजन में बस वह अपना आखिरी ट्रॉफी जीत जाए ।लेकिन धोनी का यह सपना टूट गया हारने के बाद धोनी काफी भावुक हो गए थे जिसके बाद विराट कोहली धोनी के पास आए और उनसे बात करते हुए उन्हें दिलासा दे रहे थे हम सभी जानते हैं कि विराट सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट धोनी की ही करते हैं यहां पर भी विराट के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया।