हरिद्वार/रूड़की:संजीव मेहता/इमरान देशभक्त,उमेश कुमार शर्मा ने मुझे नई रोशनी दी,क्रिकेटर मो०शमीउत्तराखंड के युवाओं की प्रेरणा के लिए स्वागत हेतु बुलाया मो०शमी को,उमेश शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी मो०शमी का रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा की ओर से भव्य स्वागत किया गया।हजारों की भीड़ अपने प्रिय खिलाड़ी को देखने के लिए सुबह से ही मौजूद रही।इस अवसर पर क्रिकेटर मो०शमी ने रुड़की के अनेक युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि आपको मंजिलें पानी हैं,तो विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करना होगा। मो०शमी ने कहा कि मैं यूपी के एक छोटे से गांव से निकल कर इसी संघर्ष,सच्ची लगन,और देश के लिए कुछ करने के जज़्बे के साथ मैदान में उतरा,जिसमें मुझे सफलता मिली।उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया कि मैं संघर्ष करते-करते कुछ कारणों से जीवन में थक कर मायूस हो गया,मगर बड़े भाई उमेश कुमार शर्मा ने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी में फिर से आशाओं का सूरज उगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की जनता के लिए वे हर प्रकार से समर्पित हैं।उनका एक मात्र उद्देश्य हर वर्ग,हर जाति और हर समुदाय के लिये विकास और कल्याण के लिए कार्य करना है।उन्होंने कहा कि रुड़की,हरिद्वार,और उत्तराखंड में जो युवा प्रतिभाएं है उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने के लिए प्रयत्न शील हैं।उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि मो०शमी को रुड़की लाने का उद्देश्य युवाओं में प्रेरणा और नई ऊर्जा पैदा करना है। पति ने पत्नी,चाचा ने भतीजी को हराया, दामाद-ससुर जीते कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया।इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने मो०शमी व यूए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महिम वर्मा को बुके देकर व पगड़ी पहना कर स्वागत किया।इस मौके पर रुड़की की 13 क्रिकेट एकेडमी के 18 कोच और दो दर्जन युवा खिलाड़ियों को मो०शमी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ईश्वर लाल शास्त्री,जुबैर अहमद काजमी,तबरेज़ प्रधान,नदीम अहमद,प्रेमनाथ प्रेमा, जमाल अहमद,पूर्व पार्षद चंद्र शेखर,प्रवेज मलिक,तनुज राठी,डॉ०साजिद,मनोज तोमर,सलमान फरीदी ,सपना चौहान,गुरविंदर सिंह,देवेंद्र कुमार,सतीश पवार,शिवम सैनी,अवतार सिंह,आलोक पांडे,संदीप पंवार,वर्णिक रोड,कार्तिक कश्यप आदि मौजूद रहे। Post Views: 692 Post navigation Breaking News:1983 क्रिकेट वर्ड कप के हीरो कपिल देव का बहुत बड़ा अपमान आखिरी सीजन में हार के बाद, धोनी के लिए विराट कोहली ने दिल जीतने वाला काम किया