हरिद्वार 20 मई। संजीव मेहता।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत विकसित की जा रही गई।मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत यूसुफ अली , देवराज व अनाधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की .अंजार नाम की व्यकितयों द्वारा बिना ले आउट स्वीकृति कराये अवैध रूप से विकसित की जा रही थी । प्राधिकरण द्वारा आवयश्क कार्यवाही करते हुए किये गए अनाधिकृत विकास कार्य को हटा दिया गया है तथा हिदायत दी गयी है कि अवैध निर्माण करने की दशा में नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Post Views: 427 Post navigation आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है- दिव्यांशु यश: स्वामी जी महाराज,अब जहाँ-जहाँ दिव्यांशु जाएगा, आचार्यकुलम् का यश बढ़ता जाएगा : आचार्यश्री समय का चक्कर,कभी स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर मारती थी तंज के तीर,आज उनी पर बीती तो पड़ गए लाले