Voice of India. साइबर क्राइम का एक नया ट्रेंड सामने आया है। खासकर अगर आप लड़की हैं तो आपको ये खबर जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि हो सकता है कि ऐसे साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) का अगला टारगेट आप ही हों। दरअसल, इस नए ट्रेंड में साइबर क्रिमिनल पहले Truecaller ऐप से आपके नंबर को सर्च करते हैं। अगर आपका नंबर किसी लड़की के नाम से सेव है। तो फिर साइबर क्रिमिनल उस नंबर को वॉट्सऐप पर चेक करते हैं। अगर उस नंबर पर लड़की की प्रोफाइल फोटो लगी है तो फिर ये उस फोटो को तुरंत कॉपी कर लेते हैं। इसके बाद उसी फोटो को एडिट (Morphed) करके न्यूड या अश्लील बना देते हैं और लड़की को भेजते हैं। लड़की जब कोई सवाल करती है तब ये उस फोटो को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगते हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर से आया है।वैसे व्हाट्सएप आप पर dp के सक्रीनशॉर्ट ओर download फीचर को disable कर दिया गया है लेकिन फिर भी लोग फोटो को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से स्कैन कर लेते है।

ये मामला गाजियाबाद के एक सरकारी विभाग में तैनात महिला अधिकारी का है। ये महिला अधिकारी कभी अपनी फोटो को वॉट्सऐप के प्रोफाइल फोटो (DP) में नहीं लगाती थीं। लेकिन कुछ दिन पहले असली फोटो लगा ली। उसके अगले दिन ही एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने दो फोटो भी भेजी भी थी। एक फोटो अश्लील थी और दूसरी फोटो महिला अधिकारी की थी। ये फोटो वही थी जिसे महिला अधिकारी ने अपने वॉट्सऐप पर लगाया था। साइबर क्रिमिनल ने कहा कि वह इस फोटो को अश्लील बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने जा रहा है। अगर इससे बचना है तो उसकी हर बात माननी पड़ेगी। इसे देखते ही महिला अधिकारी के होश उड़ गए। इससे बचने के लिए उन्होंने खुद को लड़का बताया और ब्लैकमेल करने वाले को मैसेज भेजा कि ये फोटो उसकी नहीं है। बल्कि होने वाली पत्नी की है। इसलिए ब्लैकमेल करने का कोई फायदा नहीं है।

महिला अधिकारी ने पहले तो खुद को लड़का बताया और फिर तुरंत इस बारे में अपने पति को जानकारी दी। पति को बताया कि एक नंबर से ऐसी फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस पर पति ने उनके साथ मिलकर पहले फेसबुक अकाउंट को डिलीट कराया और उस नंबर को ब्लॉक करा दिया। इसके बाद तुरंत वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो को लॉक किया और फिर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में अब गाजियाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम का मामला भी दर्ज कर लिया है। इस तरह महिला अधिकारी की सूझबूझ से वह ब्लैकमेल नहीं हो पाईं। दरअसल, ऐसे मामलों में जैसे ही कोई लड़की डर जाती है तभी साइबर क्रिमिनल उसे और परेशान करते हैं फिर पैसे भी ठग लेते हैं।