बदायूं दिव्या टाइम्स इंडिया।उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।

यहां एक महिला ने अपने ही समधी, यानी बेटी के ससुर से ऐसा रिश्ता जोड़ लिया… जो समाज की हर मर्यादा को तोड़ता है।

तीन साल पहले जिस बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी…
आज वही मां, उसी बेटी के ससुर के साथ घर, रिश्ते और ज़मीर सब छोड़कर फरार हो गई।

महिला के पति – जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं – ने बताया:
“मैं दूर-दूर सफर करता हूं, कमाता हूं, घर पैसा भेजता हूं… लेकिन मेरी गैरहाजिरी में वो अपने समधी को घर बुलाती थी… और अब तो सब लूट कर चली गई!”

महिला के बेटे ने भी चौंकाने वाला बयान दिया:
“मां हर तीसरे दिन उस आदमी को घर बुलाती थी… हम बच्चों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था… और अब वो उसी के साथ टेंपो में बैठकर चली गई है।”

पड़ोसियों का कहना है –
वो आदमी रात को 12 बजे आता था, सुबह निकल जाता था…
कोई कुछ कह नहीं पाता, क्योंकि वो ‘रिश्तेदार’ कहलाता था।