New Delhi Sushma Rani मुख्य संवाददातायशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ऐतिहासिक 11 वर्षों होने पर देशभर में आयोजित होने वाले “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम को लेकर आज ज़िले के कोंडली विधानसभा की घड़ोली मंडल में वक्ता के रूप में मयूर विहार जिला महामंत्री भावना जैन, अतुल सिंह जो मयूर विहार जिला मीडिया प्रभारी भी हैं उपस्थित रहे । बैठक में , जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता , कोंडली की विधायक प्रत्याशी और घरौली की निगम पार्षद प्रियंका गौतम, घरौली मंडल की अध्यक्षा रेखा चौहान एवं बैठक में घरौली मंडल के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे..!!पिछले 11 वर्षों में भारत ने सर्वांगीण और सर्व समावेशी विकास की नयी ऊंचाई को प्राप्त किया है। चाहे वह गरीब, किसान, महिला वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं हो या फिर आर्थिक विकास को गति देने हेतु आधारभूत संरचना का विकास या फिर वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना हर क्षेत्र में बड़े ही मजबूती से कार्य हुए । इन्हीं वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने विश्व के सबसे बड़े वित्तीय समावेशन के कार्यक्रम “जन धन योजना” तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की योजना आयुष्मान भारत को सफलतापूर्वक जन-जन तक पहुंचाया। विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने अपने नीतियों तथा अपने कार्यों के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उनके लिए भारत और भारत वासियों का हित ही सर्वप्रथम और सर्वोपरि है। Post Views: 2,354 Post navigation Air India Crash: ‘टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन,जानिए क्यों? माल गोदाम श्रमिकों की आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति सरकार प्रतिबद्धः के शेखर