ज्वालापुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते 01 सटोरीये को दबोचा

व्यक्ति के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी व नगद 2140/₹ बरामद

हरिद्वार, संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

ज्वालापुर पुलिस दे वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।

दिनांक 14.10.2025 को सट्टे की खाईबाड़ी करते व्यक्ति नीरज पुत्र खेम करण निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को मोहल्ला कड़च्छ निकट रविदास मंदिर के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते सट्टा,पर्ची,पैन गत्ता व 2140/- रुपए के साथ दबोचा गया।

व्यक्ति के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 611/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पती आरोपित
नीरज पुत्र खेम करण निवासी गणेशपुर सिरौली बरेली उत्तर प्रदेश
हाल निवासी -मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरण
सट्टा,पैन,डायरी व नगद 2140/₹

पुलिस टीम
1-कांस्टेबल महावीर सिंह
2- कांस्टेबल कर्म सिंह चौहान