हरिद्वार संजीव मेहता।दिनांक 04.11.25 को सिडकुल पुलिस द्वारा 96 पैकेट देशी शराब किन्नू मार्का के साथ दो अभियुक्तगण 1. ओमवीर सिंह व 2. सुमित कुमार को थाना क्षेत्र अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 556/25 व 558/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्तगण को आज ही समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर सिंह पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम अतरहेरी थाना विसारतगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी आशु का मकान देवभूमि स्कूल के पास रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार 2. सुमित कुमार पुत्र हरीराज निवासी रानीकोटा रायपुर कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रविदास मंदिर के पास हेत्तमपुर रोशनाबाद सिडकुल जनपद हरिद्वार। बरामदगी का विवरणदोनों अभियुक्त गण से 96 पैकेट देशी शराब मार्का किन्नू बरामद1-हेड कांस्टेबल 155 संजय सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।2- कांस्टेबल 200 हरि सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार। Post Views: 341 Post navigation मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह: हरिद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियानों और स्वरोजगार मेलों की गूंज 🏑 राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती पर हॉकी का जोश चरम पर — हरिद्वार ने दिखाई दबंग खेल भावना