पहले के ज़माने में प्यार-इश्क और मोहब्बत को लोग इबादत के तौर पर देखते थे. अगर किसी से प्यार हो गया तो फिर उसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते थे. लेकिन समय के साथ इंसान की फीलिंग्स बदलती चली गई. पहले रास्ते से गुजरते हुए किसी से नजर लड़ जाती थी और प्यार हो जाता था. अब तो डेटिंग ऐप्स का ज़माना आ गया है. इसके साथ ही प्यार ने अब लस्ट का रुप ले लिया है.

सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे बड़े लव होटल की तस्वीर शेयर की गई. ये होटल जर्मनी में स्थित है. Pascha नाम के इस होटल की बिल्डिंग काफी बड़ी है. बारह मंजिला इस इमारत के अंदर कई कमरे हैं, जहां हर दिन एक हजार से अधिक लोग अपने प्यार की जरुरत को पूरा करने के लिए आते हैं. साफ़ शब्दों में कहें तो ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्रोथल हाउस है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस होटल में होने वाला काम लीगल है. यानी सरकार की सहमति इस होटल को चलाने में शामिल है.

मिलती है ऐसी फैसिलिटीज
जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े लव होटल की. इस होटल की इमारत 9 हजार स्क्वायर मीटर में बनी हुई है. इस इमारत में बारह फ्लोर्स हैं, जिसमें कई आलीशान कमरे हैं. इन कमरों में होटलों की तरह कई तरह की सुविधाएं हैं. लेकिन आम होटलों से इसमें एक अलग चीज है. वो ये कि कमरे में टीवी, बेड और अन्य फैसिलिटीज के साथ यहां आपको आपकी पसंद की एक पार्टनर भी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक़, इस लव होटल में एक दिन में करीब एक हजार लोग आते हैं और अपनी जरूरत पूरी कर चले जाते हैं.

लोगों की पसंदीदा जगह
जर्मनी का ये होटल विदेशों में भी काफी मशहूर होता जा रहा है. विदेशों से कई लोग सिर्फ इस होटल को देखने के लिए भी जर्मनी आते हैं. एक टूरिस्ट ने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि ये जगह परफेक्ट है. यहां आपको सब कुछ मिलेगा. शराब भी, क्लबिंग भी और लड़कियां भी. बता दें कि इस जगह को सरकार से भी मदद मिलती है. इसके पीछे है यहां से होने वाली उनकी कमाई. बात अगर जर्मनी के रेवेन्यू की करें, तो 13 खरब से ज्यादा की आमदनी इस देश की इस तरह के होटलों से ही होती है. हालाँकि, अब सरकार के कई लोग इन होटलों का विरोध करने लगे हैं. उनके मुताबिक़, ये अनैतिक है.