नई दिल्ली, संजीव मेहता।पूर्व मंत्री और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। वे कमलनाथ की जगह लेंगे। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अब आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार संभालेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की बात कही जा रही थी। अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। उनका नाम काफी समय से चर्चा में था। उन्हें जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने आदिवासियों को भी साधा है। वहीं हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। एक शख्स ने 42 लाख रुपये का खाना ऑर्डर कर डाला और एक सेकंड में 2.5 लाख लोगों ने बिरयानी का ऑर्डर बता दें कि इन नियुक्तियों से पता चलता है कि कांग्रेस का अब भी मालवा निमाड़ पर फोकस है। जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दोनों यहीं से आते हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने भी मालवा के उज्जैन से मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। Post Views: 784 Post navigation धन हानि से बचना है तो गांठ बांध लें चाणक्य की ये 3 बातें, कभी नहीं होगा नुकसान उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के 23 Dec.कल हरिद्वार भ्रमण को लेकर पुलिस,प्रशासन द्वारा पूरी की तैयारियां,गलत जगह वाहन पार्क किया तो खैर नही