संजीव मेहता। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर भाई-बहन ने की शादी. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. पलामू के मुख्यालय डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक ममेरे भाई ने फुफेरी बहन की मांग में सिंदूर भर दिया. साथ ही जीने मरने की कसमें खाईं. यह खबर सुनते ही दोनों के परिजन अवाक रह गए. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था. घर में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

इधर, सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों को थाना ले आई है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा दोनों के परिजनों को साथ बैठाकर मामले को सुलझाने में लगे हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों ने कहीं का न छोड़ा, सब इज्जत मिट्टी में मिला दी. 

काफी समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग 

पुलिस ने बताया कि दोनों में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और फोन से खूब बातें भी होती थीं. परिजनों को भाई-बहन का रिश्ता समझ कभी ऐसा नहीं लगा कि उनके बीच में कुछ चल रहा है. लड़की शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से डालटनगंज पहुंची थी. रेलवे स्टेशन पर दोनों ने मुलाकात की. 

रेलवे स्टेशन पर ही कर ली शादी 

इसके बाद दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई और रेलवे स्टेशन पर ही लड़के ने लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया. जानकारी के अनुसार, लड़का पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लड़के की उम्र 20 साल के आस-पास बताई जा रही है. 

वहीं, लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. वे लड़का और लड़की को अपने-अपने साथ ले जाने के लिए अड़े हुए हैं. उधर, लड़का-लड़की एक दूसरे कै साथ रहने की जिद पर अमादा हैं.