हरिद्वार, संजीव मेहता। सट्टे की खाईबाडी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई कब्जे से सट्टा सामग्री व कुल नगदी ₹4330/- बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में दिनांक 27.01.2024 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 02आरोपियों को थाना क्षेत्र से सट्टा सामग्री व नगद ₹4330/ के साथ पकडा गया। जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम पता आरोपी1-शुभम कुमार पुत्र अवतार सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।2-शाहनवाज पुत्र शहीत निवासी मोहल्ला झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार। बरामदगी का विवरण –1-सट्टा सामग्री नकद ₹4330- Post Views: 637 Post navigation Breaking News Haridwar:अंध विश्वाश ने ली बच्चे की जान,पुलिस ने किया खुलासा हरिद्वार पुलिस ने :कबूतरबाजी और नृशंस हत्याकांड की हर परत खोलकर हकीक़त से रू-ब-रू कराने की कोशिश हुई सफल