हरिद्वार, संजीव मेहतापुलिस द्वारा होटल/ ढाबों में शराब पिलाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई मेंहोटल/ढावा स्वामी को मौके से धर दबोचा ,

कब्जे से 04 डिस्पोजल गिलास 02खाली पव्वे 04भरे पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 19/02/2024 को होटल ढाबों में शराब पिलाने वाली के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमें बनाकर होटल ढाबों में शराब पिलाने वाली के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। तत्पश्चात सुभाष नगर निकट पीएसी गेट के पास ढाबा देवभूमि रसोई ढाबे पर चैकिंग की कार्यवाही की गई तो 04 डिस्पोजल गिलास 02 खाली पव्वे व 04 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ होटल स्वामी प्रेम सिंह गुसाईं को मौके पर धर दबोचा।इससे कुछ दिन पहले 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया था।आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम बनाम प्रेम सिंह गुसाईं पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी
प्रेम सिंह गुसाईं पुत्र गब्बर सिंह सिंह गुसाई निवासी ग्राम सोपखाल थाना धुमाकोट जिला पौडी गढ़वाल हाल निवासी देवभूमि रसोई होटल पीएसी रोड सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार