हरिद्वार,संजीव मेहता। भारतीय जनता पार्टी मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड नंबर 10 ब्रह्मपुरी और वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी श्री सचिन डबराल और श्रीमती विमला ढौंढियाल के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगेइस अवसर पर श्रीमती किरण जैसल ने कहा की जिस प्रकार हरिद्वार की जनता के सभी वर्गों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है निश्चित रूप से यह मेरी और मेरे परिवार द्वारा की गई कई वर्षों की जन सेवा का प्रतिफल है मैं हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगी और जनता से जो संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादे मैंने किए हैं उनको जरूर पूरा करूंगीआज दिल्ली और देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और निश्चित रूप से हरिद्वार नगर निगम में भी बोर्ड सहित भारतीय जनता पार्टी का मेयर होगा तो विकास कार्यों को और गति मिलेगीआज उनके साथ जनसंपर्क करने वालों में राहुल शर्मा कमल बृजवासी अंजना चढ़ा वीरेंद्रचड्ढा संजना शर्मा सरोज जाखड़ राजीव जोशी विवेक कश्यप आदि उपस्थित रहे Post Views: 2,300 Post navigation हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण कॉल किया ध्वस्त रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल सहित सभी वार्ड प्रत्याशियों को दिया अपना खुला समर्थन