हरिद्वार,संजीव मेहता। साईबर सेल में आयोजित की गई कार्यशाला, सभी थानों से पुलिसकर्मी हुए सम्मिलित साइबर क्राइम से संबंधित पोर्टल NCRP, CEIR, JMIS से समन्वय बनाने के बताए तरीके प्रशिक्षित कर्मी थाना स्तर से ही पीड़ित नागरिकों की कर पाएंगे मदद “प्यार की आग में जले संस्कार: मां ने तोड़ा रिश्ता, चुना बेटी का ससुर!” साईबर फ्रॉड से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 18.04.2025 को साइबर क्राइम से संबंधित पोर्टल NCRP, CEIR, JMIS (समन्वय पोर्टल) को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु जनपद हरिद्वार के समस्त थानों में उक्त पोर्टल पर कार्य करने हेतु नियुक्त पुलिस कर्मचारीगणों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वारा CCTNS प्रशिक्षण केंद्र मायापुर हरिद्वार में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हरिद्वार के थानों में नियुक्त कर्मचारीगणों, CCTNS, ANTF में नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। CCTNS प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में साइबर सेल हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षण हेतु आए समस्त कर्मचारीगण को उक्त पोर्टल पर सुचारू रूप से कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। Post Views: 236 Post navigation हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात – HRDA क्रिकेट स्टेडियम में होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हरिद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त – नियमों का उल्लंघन किया तो सीधे घर पहुंचेगा ई-चालान